Agra News: श्रीजगन्नाथ मंदिर में हुआ छप्पन भोग व भजन संध्या का आयोजन, भजनों की लहरों से सराबोर नजर आये भक्त

Religion/ Spirituality/ Culture

आगरा। भक्तिभाव के सागर में श्रीहरि के भजनों की लहरे ऐसी उमड़ी कि थी हर भक्त इसमें सराबोर नजर आया। कमला नगर स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर में श्रीजगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव के तहत आज छप्पन भोग व भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस्कॉन दिल्ली के भजन गायक हरिनाम प्रभु ने श्रीहरि के भजनों की ऐसी तान छेड़ी ही हर भक्त झूमने को मजबूर हो गया। मन चल वृन्दावन चलिए… लगन हरि सो लगा बैठे जो होगा सो देखा जाएगा… जैसे भजनों का आनन्द श्रद्धालुओं ने भजन के साथ अपने स्वर मिलाकर लिया।

इस अवसर पर हरे नाम संकीर्तन के साथ गीत गोविन्द, जगन्नाथ अष्टकम (जगन्नाथ स्वामी, नयनपथ गामी…) भी हुआ। भजन संध्या में प्रेम अवतार प्रभु, चित्तकृष्णा प्रभु, भारतभूषण प्रभु ने भी अपने स्वर दिए।

इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष अरविन्द प्रभु ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीजगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव की तैयारियों जोर-शोर से चल रही हैं। मंदिर में प्रतिदिन फूल बंगला सजाया जा रहा है। मंदिर परिसर जगमग रोशनी से जगमगा रहा है। भक्तजनजन नए नए परिधान (गोपी ड्रेस व ग्वाला ड्रेस) की तैयारी कर रहे हैं।

15 दिन बीमार रहने के बाद स्वस्थ हुए श्रीजगन्नाथ भगवान मंगलवार को भक्तों को दर्शन देने नगर भ्रमण पर निकलेंगे। दोपहर 2 बजे से श्रीजगन्नाथ रथयात्रा बल्केश्वर महादेव मंदिर से प्रारम्भ होकर बल्केश्वर चौराहा, चांदनी चौक, सिटी मॉल, न्यू आदर्श नगर, पानी की टंकी, महाराजा अग्रसेन मार्ग होते हुए रश्तमि नगर स्थित श्रीजगन्नाथ जी मंदिर पहुंचेगी। जहां भगवान जगन्नाथ की बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र संग भव्य आरती की जाएगी। रथयात्रा में देश विदेश के सैकड़ों श्रद्धालु भाग लेंगे।

इस मौके पर शैलेन्द्र अग्रवाल राहुल बंसल कांता प्रसाद अग्रवाल आशु मित्तल सुशील अग्रवाल विमल नयन फतेपुरिया, अखिल बंसल, राजीव जैसवाल, अमित बंसल, मनोज अग्रवाल, रमेश यादव, विकास बंसल लड्डू, अशोक अग्रवाल, शैलेश बंसल, बृजेश अग्रवाल, त्रिलोक चंद्र अग्रवाल, हर्ष खटाना, अनिल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.