Agra News: युवती के साथ छेड़छाड़, जबरदस्ती करने का प्रयास, आरोपी पर मुकदमा दर्ज

Crime

आगरा जनपद के थाना बासौनी क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की युवती ने गांव के ही युवक पर दबंगई दिखाते हुए रास्ता रोकने और जबरन छेड़छाड़ करने सहित परिजनों को परेशान करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार थाना बासौनी क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी एक युवती ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि 3 दिन पूर्व वह शाम को अपनी स्कूटर से गांव लौट रही थी। तभी गांव का ही युवक ऋषि यादव अपनी कार से आ गया। और कार से उतर कर स्कूटर में लात मार दी जिससे स्कूटर गिर गया और युवती को चोट लग गई। विरोध करने पर दबंग युवक ने युवती को उठाकर कार में डालकर जबरदस्ती करते हुए छेड़छाड़ करने लगा। शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग गया।

दबंग आरोपी युवक पूर्व से फोन करके गलत कृत्य करने की धमकी दे रहा था। आरोपी के फोन को ब्लॉक कर दिया तो व उसके परिजनों को फोन करके परेशान करने लगा था। वहीं पीड़िता के प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।