आगरा जनपद के थाना बासौनी क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की युवती ने गांव के ही युवक पर दबंगई दिखाते हुए रास्ता रोकने और जबरन छेड़छाड़ करने सहित परिजनों को परेशान करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार थाना बासौनी क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी एक युवती ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि 3 दिन पूर्व वह शाम को अपनी स्कूटर से गांव लौट रही थी। तभी गांव का ही युवक ऋषि यादव अपनी कार से आ गया। और कार से उतर कर स्कूटर में लात मार दी जिससे स्कूटर गिर गया और युवती को चोट लग गई। विरोध करने पर दबंग युवक ने युवती को उठाकर कार में डालकर जबरदस्ती करते हुए छेड़छाड़ करने लगा। शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग गया।
दबंग आरोपी युवक पूर्व से फोन करके गलत कृत्य करने की धमकी दे रहा था। आरोपी के फोन को ब्लॉक कर दिया तो व उसके परिजनों को फोन करके परेशान करने लगा था। वहीं पीड़िता के प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।