Agra News: पिता ने की अपने 14 वर्षीय पुत्र की गोलीमार कर हत्या, भैंस को सानी लगाना भूल गया था

Crime

आगरा। थाना सदर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र राजपुर चुंगी में भैंस को सानी न लगाने पर पिता ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से पुत्र को गोली मारकर हत्या कर दी। और मौके से फरार हो गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। बताया गया है कि राजपुर चुंगी निवासी धीरज सिंह आर्मी से सेवानिर्वित हैं रामविहार कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते हैं।

बुधवार की शाम को वो किसी आवश्यक कार्य से बाहर गए और अपने 14 वर्षीय पुत्र विवेक को भैंस को सानी लगाने की बोलकर चले गए। बेटा पिता की बात को भूलकर अपने खेल में लग गया और सानी लगाना भूल गया। जब पिता घर वापस आये तो उसने देखा कि भैंस को सानी नहीं लगी है। इससे गुस्सा फौजी पिता ने अपनी पिस्टल से पुत्र को गोली मार दी जिससे मौके पर भी उसकी मृत्यु हो गई। पुत्र की हत्या के बाद पिता मौके पर फरार हो गया। पुलिस आरोपी पिता की तलाश कर रही है।