आगरा: अभी तक तो हैकर आपके मोबाइल या फिर सोशल मीडिया एकाउंट को हैक करके लोगों से पैसा मांगते थे लेकिन एक सिरफिरे हैकर ने एक ऐसी करतूत को अंजाम दिया है जिससे एक महाविद्यालय की प्रोफेसर और छात्राओं का जीना दुश्वार कर दिया है। हैकर ने उनके सोशल मीडिया एकाउंट को हैक करके उनकी प्राइवेट चैट को अपने कब्जे में लिया और अब उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है।
हैकर उन छात्राओं के पास अश्लील वीडियो भेज रहा है और उनके नंबरों से दूसरों को भी अश्लील सामग्री भेज रहा है। इससे छात्राऐं और उनकी प्रोफेसर मानसिक अवसाद में है। पीड़ित प्रोफेसर ने थाना सदर पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है और कार्रवाई में जुट गई है।
पूरा मामला थाना सदर क्षेत्र के एक कन्या महाविद्यालय से जुड़ा हुआ है। अज्ञात हैकर ने इस महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर जो समुदाय विशेष से हैं, उनके मोबाइल को हैक किया। पीड़िता ने पुलिस से बताया कि किसी अज्ञात ने उनका मोबाइल हैक किया और मोबाइल में जितने नंबर और जरूरी जानकारी थी,उन्हें चोरी कर लिया और उसके बाद दूसरे नंबर से व्हाट्सएप एकाउंट बना लिया।
छात्राओं के वॉट्सएप किए हैक
पीड़िता प्रोफेसर ने बताया कि आरोपी ने एक नए नंबर से वॉट्सएप अकाउंट बनाया और उनकी फोटो को डीपी पर लगाया। इसके बाद उनके कॉलेज की छात्राओं को मैसेज कर बहाने से उनके वॉट्सएप के बार कोड और ओटीपी लेकर उनके अकाउंट हैक कर लिए हैं।
कानूनी कार्यवाही की मांग
पीड़ित प्रोफेसर ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है और पूरे मामले से भी अवगत कराया है। पीड़ित ने पुलिस से जल्द से जल्द हैकर को पकड़ने की मांग उठाई है। पीड़िता का कहना है कि हैकर अश्लील वीडियो भेजकर उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को हानि पहुँचा रहा है। अगर ऐसा ही चलता रहा मेरे द्वारा या फिर किसी भी पीड़ित छात्रा द्वारा गलत कदम उठाया जा सकता है जिससे परिवार को भारी क्षति होगी।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.