आगरा: संजय प्लेस वैलफेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह बघेल एडवोकेट ने मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी को भेजे पत्र में संजय प्लेस में सफेद लाइन के भीतर खड़े रहने वाले वाहनों को भी नगर निगम द्वारा उठवा लेने की शिकायत की है और इससे नागरिकों को हो रही परेशानी से अवगत कराया है।
पत्र में कहा गया है कि संजय प्लेस में रोजाना दूर-दूर से व्यापारी सामान खरीदने आते हैं। पहले से ही व्यस्ततम बाजार होने के कारण यहां पार्किंग की बड़ी समस्या है। इस कारण बहुत से लोग सड़क किनारे सफेद लाइन के अंदर अपने वाहन खड़े करते हैं। पिछले काफी समय से नगर निगम का बोर्ड लगा ट्रैक्टर और उस पर तैनात आदमी बिना सूचना दिए स्कूटर, कारों को उठाकर पालीवाल पार्क में ले जाते हैं। उसके बाद चालान के नाम भयभीत करके स्कूटर वालों से तीन सौ रुपये और कार वालों से एक हजार रुपये लेकर वाहन छोड़ देते हैं।
पत्र में पूछा गया है कि क्या नगर निगम को सीमा के अन्दर खड़े वाहनों को उठाने का अधिकार है। यह भी आरोप लगाया गया है कि संजय प्लेस की अधिकांश पार्किंग में अनधिकृत रूप से ठेल-ढकेल वालों को नगर निगम की शह पर अनुमति दी गई है। पत्र में संजय प्लेस को अवैध पार्किंग और अतिक्रमण से मुक्त कराने का अनुरोध किया गया है।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.