आगरा: देर रात हुई लाखो की चोरी से पुलिस महकमे में हड़कंप, फॉरेंसिक टीम जाँच में जुटी

Crime

आगरा: लूट और चोरी की वारदात पुलिस के लिए सिरदर्द बनती चली जा रही हैं। रविवार दोपहर को बदमाशों ने एक ज्वेलर्स को निशाना बनाया तो रात को मलपुरा थाना क्षेत्र के अभयपुरा में एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देकर हड़कंप मचा दिया।

अभयपुरा में बीती रात बदमाशों ने किसान शिवराम के घर को अपना निशाना बनाया। बदमाशों ने घर की कुंडी लगाई और फिल्मी स्टाइल में पूरे घर में छानबीन कर सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। सुबह घर की कुंडली लगे होने पर जब परिवार के लोगों ने शोर मचाया, तब वारदात का पता चला।

लगभग ₹8000000 की है चोरी

पीड़ित शिवराम ने बताया कि बीती रात घर में सब सो रहे थे, तभी बदमाशों ने घर पर धावा बोला। कमरे की कुंडियां बाहर से लगा दीं। इसके बाद वारदात की। पीड़ित का कहना है कि बदमाश 80 तोले सोना के आभूषण और लगभग तीन लाख रुपये ले गए। चांदी भी ले गए हैं।

फॉरेंसिक टीम डॉग स्क्वायड और पुलिस पहुंची मौके पर
घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर फॉरेंसिक टीम और पुलिस भी पहुंच गई। बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है। पुलिस इस मामले की तह तक पहुंचने में जुटी हुई है।