आगरा: हरि बोल सेवा समिति 4 नवंबर को करेगी 11 वैश्य जोड़ों का सामूहिक विवाह

Press Release

आगरा। हरि बोल सेवा समिति एवं सद्भावना पार्क समिति के तत्वावधान में 4 नवंबर को 11 वैश्य जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा। सोमवार दोपहर वाटर वर्क्स स्थित अतिथि वन में समाजसेवियों ने सामूहिक विवाह का पोस्टर जारी किया।

इस मौके पर हरि बोल सेवा समिति की संस्थापक ममता सिंघल ने बताया कि यह सामूहिक विवाह 4 नवंबर को कमला नगर में टोरेंट पावर के सामने सद्भावना पार्क में आयोजित किया जाएगा।

अध्यक्ष भोलानाथ अग्रवाल और मार्गदर्शक राकेश अग्रवाल डीडीसी ने बताया कि सामूहिक विवाह के लिए छह जोड़े तय हो चुके हैं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 सितंबर रखी गई है।

मित्तल दंपत्ति करेंगे कन्यादान

कमला नगर निवासी लक्ष्मी प्लास्टिक इंडस्ट्रीज के मालिक मित्तल दंपत्ति अशोक मित्तल और श्रीमती आशा मित्तल ने सेवा की अनूठी मिसाल कायम करते हुए संकल्प लिया कि वे 11 निर्धन वैश्य बेटियों का कन्यादान करेंगे।

वे हर बेटी को जेवर और एफडीआर सहित लगभग एक लाख रुपए का घर- गृहस्थी का सामान उपहार में देंगे। सामूहिक प्रीतिभोज के साथ-साथ विवाह की विभिन्न मांगलिक रस्मों का खर्च भी वे ही वहन करेंगे। समारोह में मित्तल दंपति को सम्मानित किया गया।

मित्तल दंपत्ति की तरह आगे आयें अन्य समाजसेवी

इस मौके पर मुख्य संरक्षक मुरारी प्रसाद अग्रवाल (एकता बिल्डर्स) ने कहा कि मित्तल दंपत्ति की तरह अगर अन्य संपन्न लोग भी आगे आएँ तो निर्धन बेटियों के घर बसाने में एक बड़ी सामाजिक क्रांति हो सकती है।

यहाँ हो रहे विवाह के लिए रजिस्ट्रेशन

सामूहिक विवाह समारोह में विवाह करने के इच्छुक वैश्य युवक-युवती यहाँ अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं..
ममता सिंघल, बल्केश्वर। एकता बिल्डर्स, संजय प्लेस। सद्भावना पार्क, टोरंटो पावर के सामने, कमला नगर। खुशबू चैन, लोहिया नगर, बल्केश्वर। राकेश अग्रवाल डीडीसी, कमला नगर। महेश जौहरी, भगवान नगर, बल्केश्वर। होटल आशादीप, भगवान टॉकीज। शॉप नंबर 7, संत रामकृष्ण मार्केट, बल्केश्वर। विनय वर्मा, घटिया आजम खां। रामगोपाल, अनुराग नगर, बल्केश्वर। गोयल पेंट्स, सुल्तानगंज की पुलिया। आद्विक ट्रेडर्स, अंजुमन होटल के पास, कमला नगर। बालाजी ऑप्टिकल्स, संजय प्लेस। मुकेश नेचुरल, संजय प्लेस। मुकेश अग्रवाल टेंट वाले, कमला नगर। मोहन अग्रवाल, बल्केश्वर। डौली अग्रवाल, मेनका पैलेस, बल्केश्वर। अर्चना अग्रवाल, कमला नगर। गुंजन अग्रवाल, बल्केश्वर। अल्पना गर्ग एवं नीतू गर्ग, भगवान टॉकीज। रितु गोयल बल्केश्वर।

-up18news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *