आगरा: ‘गर श्याम से मिलना है, एक बात समझ लेना…’, भजन गायक मुकेश बागड़ा ने बिखेरे भक्ति के सतरंगी रंग

Religion/ Spirituality/ Culture

आगरा। भक्ति की अनवरत रसधारा, जिसमें श्रद्धाभाव के साथ शामिल था श्याम बाबा के संकीर्तन का परमानन्द। श्रीश्याम सेवक परिवार द्वारा अग्रवन में श्रीश्याम संकीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें जयपुर के प्रसिद्ध भजन गायक मुकेश बागड़ा के साथ अनूप गोयल व प्रवल गोयल ने भक्ति की ऐसी रसधारा बहाई कि हर खाटू नरेश की भक्ति में झूमता गाता नजर आया। इस अवसर पर श्रीश्याम सेवक परिवार द्वारा खाटू श्याम जी की सेवा में स्वर्ण हार अर्पित किया गया।

संकीर्तन का शुभारम्भ खाटू से आए महाराज देवकीनन्दन ने श्याम बाबा की ज्योत प्रज्ज्वलित व आरती कर किया। गणेश वंदना के बाद मुकेश बागड़ा ने श्याम बाबा की भक्ति के स्वर छेड़े तो मानों संकीर्तन स्थल सीकर धाम बन गया। गर श्याम से मिलना है, एक बात समझ लेना…, हारे का साथी है, बस हार के तू रहना…, जो हारा सो पुकारा रे, पुकारा रे कन्हैया, खाटू वाले…, सच्चे दिल से श्याम पुकारो ये रुक न पाएगा, बाबा आएगा…, तेरे होते हार गया तो किसे पुकारेगा…, जैसे भजनों ने हर भक्त को झूमने को मजबूर कर दिया।

देर रात तक चली संकीर्तन में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कलकत्ता के करीगरों द्वारा अलौकिक श्रंगार व 101 मालाओं से सुसज्जित श्याम बाबा की छवि के दर्सन को हर भक्त ललायित था। सभी श्रद्धालुओं का स्वागत माथे पर श्याम बाबा के नाम का चंदन लगाकर किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से अनिल मित्तल, हेमेन्द्र अग्रवाल, अरुण मित्तल, विपिन बंसल, विकास गोयल, अनूप गोयल आकाश गुप्ता, पंकज अग्रवाल, रजत अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, गौरव बंसल, संदीप मित्तल, गौरव अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

अचल भवन से श्रीश्याम सेवक परिवार द्वारा बुधवार सुबह 9 बजे यात्रा भव्य निशान यात्रा का आयोजन किया गया है, जो दरेसी भैरों बाजार, बेलनगंज होते हुए दोपहर 12 बजे जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी के मंदिर पर सम्पन्न होगी। मंदिर में भव्य फूल बंगला, छप्पन भोग व मेवाओं से सजे श्याम बाबा का श्रंगार दर्शन होगा। श्रीश्याम सेवक परिवार द्वारा इस वसर पर श्याम बाबा की सेवा में स्वर्ण कुण्डल अर्पित किए जाएंगे।