आगरा: किसान ने मांगी न्याय की भीख, भाजपा विधायक ने झोली में डाल दिया 50 रुपये का नोट!

Regional

आगरा। जिले में आज रविवार को अजब वाकया हुआ। इंसाफ की भीख मांगने पहुंचे किसान की झोली में भाजपा विधायक ने 50 रुपये का नोट डाल दिया। इस घटनाक्रम पर लोगों ने आक्रोश जताया। विधायक द्वारा किसान को इंसाफ दिलाने के बजाय नोट देने का लोगों ने विरोध किया है।

कस्बा शमसाबाद में आज गांधी जयंती के मौके पर प्रतिमा के अनावरण का कार्यक्रम था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फतेहाबाद से भाजपा विधायक छोटे लाल वर्मा, नगर पालिका चेयरमैन शमसाबाद लक्ष्मी देवी राठौर, चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश राठौर पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान गांव गढ़ी खंडेराव निवासी किसान राजू भी पहुंच गया।

राजू ने बताया कि उसका कोल्ड स्टोरेज स्वामी से आलू के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है। कोल्ड स्टोरेज मालिक भाजपा का पदाधिकारी है। जैसे ही विधायक गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद सीढ़ियों से नीचे उतरने लगे तो किसान अपनी समस्या झोली फैलाकर बताने लगा।

इसी दौरान विधायक ने अपनी जेब से 50 रुपये का नोट निकाला और राजू की झोली में डाल दिया। विधायक की ये हरकत देख वहां मौजूद लोगों में आक्रोश फैल गया। इस हरकत के लिए विधायक को लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ा। विधायक अपनी गाड़ी में बैठकर निकल गए।

See video-