आगरा। थाना छत्ता क्षेत्र के जीन खाने में नकली मोबिल ऑयल बनाने वाले अभियुक्त के खिलाफ आगरा पुलिस ने गैंगस्टर की धारा 14/1 के अंतर्गत कुर्की की कार्यवाही की है। जिसमें आगरा पुलिस ने तेल माफिया की ₹16 करोड़ 43 लाख की संपत्ति, 2 बैंक खाते, 2 प्लॉट और एक बुलेट मोटरसाइकिल को सीज किया है।
आपको बता दें कि आगरा पुलिस अनैतिक रूप से कमाए हुए पैसे से अर्जित की गई संपत्तियों पर लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी कार्यवाही के अंतर्गत जिला अधिकारी के आदेश पर थाना छत्ता पुलिस ने एसपी सिटी के नेतृत्व में तेल माफिया शन्नो पुत्र हाजी जमील के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही को अंजाम देते हुए अनैतिक रूप से कमाए हुए पैसे से अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क किया है।
थाना पुलिस ढोल नगाड़ों की थाप पर मुनादी कराते हुए अभियुक्त के मकान पर पहुंची और नोटिस चस्पा कर कानूनी कार्यवाही को अंजाम दिया।
एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि आगरा पुलिस अवैध धंधे करने वाले लोगों की सूची तैयार कर रही है। जिस-जिस व्यक्ति का नाम रडार पर आएगा, उस पर आगरा पुलिस कार्रवाई करेगी। फिलहाल आगरा पुलिस ने तेल माफिया शन्नो की संपत्ति पर कुर्की करण की कार्यवाही की है।