आगरा: दहेज लोभी ससुरालीजनों ने महिला के साथ की मारपीट, पुलिस से कार्रवाई की गुहार

Crime

आगरा जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव बिजौली की एक महिला को उसके दहेज लोभी ससुरालियों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता मायके के परिजनों के साथ थाना पहुंची और पुलिस को शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार रानी पुत्री हाफिज निवासी गांव बिजौली थाना बाह ने रविवार की देर शाम पुलिस को एक प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई कि उसकी शादी 3 वर्ष पूर्व आगरा के नगला मेवाती निवासी आसिफ पुत्र मिठ्ठन के साथ उसके पिता ने अपने सामर्थ्य के अनुसार से दान दहेज देकर धूमधाम से की थी।

आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद तक ठीक-ठाक रहा उसके बाद पति आसिफ एवं जेठ ,सास, ननंद उत्पीड़न कर परेशान कर मारने पीटने लगे दहेज लोभी ससुराली जन महिला से 1 लाख 50 हजार रुपए की अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। जब पीड़िता ने अपने गरीब पिता के बारे में बताया तो वह रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं वह कहां से इतनी बड़ी रकम लड़ाएंगे। जिस पर ससुरालीजन फिर भी नहीं मानें और रविवार को अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर पीड़ित महिला के साथ जमकर मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया गया। अतिरिक्त दहेज नहीं लाने पर घर में नहीं घुसने की धमकी दी गई।

कोई दबंग ससुराली जनों की पिटाई से पीड़िता घायल हो गई। किसी तरह पीड़िता ससुराल मेवाती नगला से रविवार देर शाम को अपने मायके गांव बिजौली पहुंची और परिजनों को पूरे मामले से अवगत कराया। जिस पर पीड़ित महिला मायके के परिजनों के साथ बाह थाने पहुंची। और पुलिस को मामले से अवगत कराया। पीड़ित महिला ने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ थाने में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही को गुहार लगाई है। पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच शुरू कर दी है।