आगरा डीएम ने अग्निशमन व अन्य मानकों को पूरा करने को होटलों-अस्पतालों को दी पन्द्रह दिन की मोहलत

स्थानीय समाचार

आगरा, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने आज शनिवार को होटल व अस्पताल संचालकों को अग्निशमन व अन्य मानकों को शीघ्र पूरा करने की हिदायत दी।

उन्होंने कहा कि होटल व अस्पताल संचालकों को , लापरवाही व शिथिलता दिखाने की मानसिकता से बाहर निकलना होगा। उन्होंने मानदंडों को पूरा करने के लिए पंद्रह दिन का अतिरिक्त समय देते हुए साफ चेतावनी दी कि इस अवधि में सभी आवश्यक मानक पूरे कर लिए जाएं।

जिलाधिकारी सूरसदन में होटल एण्ड रेस्टोरेंट, एसोसिएशन व इंडियन मेडिकल एसोसियेशन के सदस्यों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने नाराजगी जताई कि अग्निशमन विभाग द्वारा सर्वे कराकर विगत छह सितम्बर को नोटिस दिए गये हैं, लेकिन पर्याप्त समय देने के बाद भी अग्निशमन सम्बन्धी मानदंड पूर्ण नहीं किये गये हैं।

बैठक में मौजूद मुख्य चिकित्साधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अस्पतालों में बेसमेंट में चल रहे आईसीयू व ओटी पर कार्यवाही की जायेगी। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी, अपर जिलाधिकारी (नगर) अंजनी कुमार सिंह, जिला अग्निशमन अधिकारी देवेन्द्र कुमार सिंह मौजूद रहे।