आगरा। जीवन में सभी कठिनाइयों का सामना करने के बाद, आगरा कॉलेज आर्मी विंग के कैडेट एसयूओ शुभम यादव ने एसएसबी (इलाहाबाद) की परीक्षा उत्तीर्ण की है। एनसीसी स्पेशल एंट्री-54 के माध्यम से अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए) के लिए उनकी सिफारिश की गई है।
आगरा कॉलेज एनसीसी आर्मी विंग के कंपनी कमांडर कैप्टेन अमित अग्रवाल ने बताया कि शुभम यादव की एसएसबी में ऑल इंडिया रैंक 29 है। वह 29 सितंबर से ओटीए चेन्नई में 49 सप्ताह का प्रशिक्षण ग्रहण करने चेन्नई जायेंगे। शुभम ने आगरा कॉलेज से एनसीसी की सी-प्रमाण पत्र की परीक्षा ‘ए’ ग्रेड में उत्तीर्ण की थी। वह एक होनहार कैडेट रहे है। वर्ष 2019 में उन्होंने ऑल इंडिया थल सैनिक कैंप में 7वीं रैंक हासिल की थी। वर्ष 2020 में उन्होंने गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लिया तथा उनका यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए भी चयन हुआ था। शुभम के पिता भारतीय सेना से सूबेदार मेजर के पद से रिटायर्ड अधिकारी हैं वहीं उनकी बड़ी बहन भी भारतीय सेना में अधिकारी है।
उनके चयन पर आगरा कॉलेज के प्राचार्य प्रो अनुराग शुक्ल, एनसीसी ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर अरुण यादव, 1 यूपी बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल एमएस रोहिल, प्रशासनिक अधिकारी कर्नल एस सुबीर कुमार, मेजर आरके सिंह, कैप्टेन अमित अग्रवाल, कैप्टेन रीता निगम, नीतेश शर्मा, डा संध्या अग्रवाल, नितिन भारद्वाज, तान्या जैन, यति मंगल, आशुतोष सिंह आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है और कहा कि उनकी सफलता अन्य कैडेट्स को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करती है।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.