आगरा: फर्जी बैनामा कराने में पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह सहित नौ पर मुकदमा दर्ज

Regional

आगरा: कागजों में छेड़छाड़ कर फर्जी बैनामा कराने के आरोप में कोर्ट के आदेश पर पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह सहित नौ लोगों के खिलाफ पिनाहट थाने में मुकदमा दर्ज किया है ।

पिनाहट के गांव विप्रावली निवासी धर्मवीर ने न्यायालय में प्रार्थनापत्र देते हुए आरोप लगाया कि पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह व उनके सहयोगी आयूब, जीतू निवासी पिनाहट तथा मनोज सक्सेना निवासी भदावर हाउस ने उनकी जमीन के कागजों से छेड़छाड़ कर फर्जी तरीके से बैनामा कराया है।

उनका आरोप है कि फर्जी दस्तावेज के जरिए उनकी जमीन को शारदा देवी निवासी मोहल्ला चांदनी चौक पिनाहट, बबलू खान निवासी पिनाहट, प्रयाग शर्मा निवासी पिनाहट, अनिल कुमार वर्मा निवासी पिनाहट, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता निवासी मोहल्ला मार को बेच दिया गया है। आरोपियों ने उनकी जमीन पर दबंगई से कब्जा कर लिया है।

इस मामले में कोर्ट ने 30 नवंबर को पिनाहट पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। इसके बाद पुलिस ने पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह निवासी भदावर हाउस आगरा, अयूब खान निवासी पिनाहट, जीतू उर्फ जितेंद्र निवासी पुरानी तहसील रोड पिनाहट, मनोज सक्सेना निवासी भदावर हाउस आगरा, शारदा देवी निवासी मोहल्ला चांदनी चौक पिनाहट, बबलू खान निवासी पुरानी तहसील चंबल रोड पिनाहट, प्रयाग दत्त शर्मा निवासी मोहल्ला मार पिनाहट, अनिल कुमार वर्मा निवासी मोहल्ला मार, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता निवासी मोहल्ला मार पिनाहट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।