आगरा जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव नगला दलेल में दरवाजे पर खेल रही एक बच्ची को बाइक सवार ने अपनी चपेट में लेकर टक्कर मार दी जिससे बच्ची घायल हो गई परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार कालीचरण निवासी गांव नगला दलेल थाना पिनाहट के मुताबिक उसकी 3 वर्षीय बच्ची मानवी रविवार को सुबह अपने घर के बाहर दरवाजे से गुजरी सड़क मार्ग किनारे खेल रही थी तभी बाइक सवार ने बच्ची को अपनी चपेट में लेकर टक्कर मार दी। जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई और गिर पड़ी चीख-पुकार सुनकर परिजन और ग्रामीण एकत्रित हो गए उन्होंने तत्काल बाइक सवार को घेराबंदी कर पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।
बच्ची को परिजनों ने तत्काल इलाज के लिए सीएचसी केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों द्वारा घायल बच्ची का उपचार किया गया है। वहीं पुलिस ने एक बाइक और युवक को कब्जे में लेकर की कार्रवाई की है।
रिपोर्टर- नीरज परिहार