आगरा: द्वितीय राष्ट्रीय एमेच्योर गेम्स 2022 का हुआ समापान, उत्तर प्रदेश बना विजेता व बिहार बना उपविजेता

विविध

आगरा: शुक्रवार को इंडियन एमेच्योर स्पोर्टस फेडरेशन के द्वितीय राष्ट्रीय एमेच्योर गेम्स का आयोजन मंडल आगरा, उत्तर प्रदेश में किया गया। जिसका आयोजन उत्तर प्रदेश एमेच्योर स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा किया गया ।

इस प्रतियोगिता में कोविड नियमों का पालन करते हुए सिर्फ 11 राज्यों जिनमें दिल्ली, तेलंगाना, हरियाणा, महाराष्ट्र, राजस्थान, बिहार, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखण्ड, मणिपुर सहित 200 खिलाड़ियों को प्रतिभाग कराया गया।

जिसमे कबडडी, अथलेटीएक्स, फुटबॉल, हैंडबॉल, खो-खो, योगा, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल फुटसल, क्रिकेट खेल की प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें सभी खिलाड़ियों ने अपनी क्षमता के अनुरूप खेल कौशल का प्रदर्शन कर अपने राज्य के लिए पदक जीते। जिसमें ओवरआल चौपियनशिप पर उत्तर प्रदेश राज्य विजेता , बिहार राज्य इस उपविजेता व द्वितीय उपविजेता हरियाणा राज्य बना।

इस मौके पर मुख्य अतिथि एम.डी. विनोद बंसल जी (जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल ) रहे । उन्होंने इंडियन एमेच्योर स्पोर्ट्स फेडरेशन के कार्यों की तारीफ की और साथ ही कहा कि फेडरेशन के कार्य काबिले तारीफ है। जिस प्रकार ये फेडरेशन खिलाडियों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है निश्चित ही ये भारत का सर्वोत्तम संगठन है।

विशिष्ट अतिथि डॉक्टर विश गिरीश दिवाकर जी (इंटरनेशनल पावरलिफ्टर) ने बताया कि फेडरेशन वर्ष 2021 से फेडरेशन खेल के क्षेत्र में कार्य कर रही है व कई खिलाड़ी फेडरेशन के प्रमाण पत्रों पर जाँव प्राप्त कर चुके हैं। आयोजन की अद्यक्षता आनंद दुबे सह सचिव उत्तर प्रदेश एमेच्योर स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने की व आयोजन सचिव की जिम्मेदारी दिव्यांश बघेल , पायल इंद्रजीत जाधव, राहुल राना, आकाश तिवारी, ने संभाली।

इस मौके पर इंडियन एमेच्योर स्पोर्ट्स फेडरेशन के अध्यक्ष सी.पी. सारस्वत ने खिलाड़ियों को बधाई दी। और इंडियन एमेच्योर स्पोर्ट्स फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव अमर दुबे ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनका मनोबल बढ़ाया और खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस मौके पर कर्नाटक सजिव उदय कुमार, बिहार सजिव शुभम कुमार, आंध्र प्रदेश थॉमस सर, उत्तराखण्ड सजिव शशिकांत, छत्तीसगढ़ जुगेश साहू, दिल्ली जितेंद्र, हरियाणा विजेंद्र शर्मा, हाथरस प्रीति उपाध्याय, गोरखपूर विनय कुमार, अलीगढ़ मनीष कुमार व उत्तर प्रदेश आयोजक रहा।

-up18news


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.