आगरा: थाना पिनाहट क्षेत्र के कस्बा भदरौली के पछाय थोक निवासी 30 साल के लोकेंद्र सिंह तोमर पुत्र महाराज सिंह तोमर करीब 5 वर्ष पूर्व आर्मी में भर्ती हुए थे। वह श्रीनगर के लेह लद्दाख सीमा पर तैनात थे। शुक्रवार रात करीब 8 बजे ड्यूटी के दौरान लोकेंद्र के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। वह शहीद हो गए।
इसके बाद सोमवार को उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा। उनके अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। अमर शहीद भारत माता के जयकारे लगे।
पूर्व मंत्री, विधायक ने भी दी श्रद्धांजलि
शहीद के पार्थिव शरीर पहुंचने पर अंतिम दर्शन में पहुंचे पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह, विधायक बाह रानी पक्षालिका सिंह, एडीएम, एसपी पूर्वी सोमेंद्र मीणा, एसडीएम बाह रतन वर्मा, सीओ भरत पांडे ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।
5 वर्ष पूर्व हुई थी लोकेंद्र की शादी
ग्रामीणों के मुताबिक श्रीनगर में शहीद हुए लोकेन्द्र तोमर की 5 वर्ष पूर्व शादी हुई थी। जवान के एक तीन वर्ष की पुत्री और एक वर्ष का पुत्र है। मां और पत्नी का रोरोकर बुरा हाल है।
मिलिट्री अस्पताल में डीएम व एसएसपी ने दी श्रद्धांजलि
जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह और एसएसपी सुधीर कुमार सिंह मिलिट्री हॉस्पिटल पहुंचे। वहां उन्होंने पुष्प अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.