बैठक के बाद NCP के उपाध्यक्ष ने बताया, शरद पवार का इस्तीफ़ा नहीं हुआ मंजूर

Politics

उन्होंने कहा, “शरद पवार जी ने दो मई को अचानक अपने इस्तीफ़े की घोषणा कर दी. उन्होंने आगे की कार्रवाई और नया अध्यक्ष चुनने के लिए पार्टी नेताओं की एक कमेटी गठित की.”

“आज हमने इस कमेटी की मीटिंग की. कई नेताओं ने पवार साहेब से मुलाकात की जिसमें मैं भी शामिल था. हमने उनसे बार-बार ये आग्रह किया कि वे अपने निर्णय पर पुनर्विचार करें क्योंकि देश और पार्टी को इस घड़ी में उनकी ज़रूरत है.”

उन्होंने कहा, “न केवल एनसीपी के नेताओं ने बल्कि दूसरी पार्टियों के महत्वपूर्ण शख्सियतों ने भी उनसे पार्टी अध्यक्ष बने रहने का आग्रह किया है. पवार साहेब ने ये फ़ैसला बिना हमें बताए लिया है.”

“पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं की मांगों को मद्देनज़र रखते हुए हमने आज बैठक की और सर्व सम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया. कमेटी ने आम सहमति से उनका इस्तीफ़ा अस्वीकार कर दिया है. हम उनसे पार्टी का अध्यक्ष बने रहने का आग्रह करते हैं.”

Compiled: up18 News