यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई शहरों में धमाकों की आवाज़ सुनाई दी है. ये हमले तब हुए हैं जब एक दिन पहले ही रूस ने आरोप लगाया था कि यूक्रेन ने क्रेमलिन पर ड्रोन हमले किए हैं. यूक्रेन ने क्रेमलिन पर हमले के आरोपों को ख़ारिज किया है. ये हमला ऐसे वक़्त में हुआ था, जब यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की अचानक नीदरलैंड्स के दौरे पर गए हैं. ज़ेलेंस्की इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट भी जाएंगे, जहां यूक्रेन में वॉर क्राइम के आरोपों को लेकर रूस पर जांच चल रही है.
एक दिन पहले रूस ने आरोप लगाया था कि यूक्रेन ड्रोन हमले के ज़रिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की जान लेना चाहता था. रूस ने कहा है कि उसने क्रेमलिन को निशाना बनाने वाले दो ड्रोन्स को इलेक्ट्रॉनिक रडार के ज़रिए निष्क्रिय कर दिया है. रूस ने इस हमले को चरपमंथी हमला बताया था.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जे़लेंस्की के प्रवक्ता ने कहा था कि यूक्रेन का फ़ोकस रूसी क़ब्ज़े से अपनी भूमि को छुड़ाना है.
एक अन्य यूक्रेनी अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि रूस ने इस घटना की ज़िम्मेदारी यूक्रेन पर डाली है ताकि वो बड़े स्तर पर हमले कर सके.
Compiled: up18 News