इमरान ख़ान पर हमले के बाद पाकिस्तान में जगह-जगह प्रदर्शन, सेना के खिलाफ नारेबाजी

INTERNATIONAL

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, कुछ इलाकों में पाकिस्तानी सेना के ख़िलाफ़ नारे लगाए गए हैं. इमरान ख़ान पाकिस्तानी सेना की आलोचना करते रहे हैं जो पाकिस्तान की राजनीति में मजबूत स्थिति में है.

गुरुवार को पाकिस्तान के वज़ीराबाद में इमरान ख़ान के पैर में गोली लगी थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

इसके बाद इमरान ख़ान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के नेताओं ने प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल पर आरोप लगाए हैं.

इस बीच कुछ प्रदर्शनकारियों ने गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह के फैसलाबाद स्थित घर पर हमला करके तोड़फोड़ मचाई है.

इसी बीच तहरीक-ए-इंसाफ़ के नेता असद उमर ने ट्वीट कर बताया है कि आज शाम जुमे की नमाज़ के बाद देश भर में विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे और ये विरोध प्रदर्शन तब तक जारी रहेंगे जब तक इमरान ख़ान की मांगों को स्वीकार नहीं किया जाता.

Compiled: up18 News