इमरान को इस्‍लामाबाद हाई कोर्ट ने दी ट्रांजिट बेल, 25 अगस्‍त तक गिरफ्तारी पर रोक

INTERNATIONAL

इसके बाद इमरान खान इस्‍लामाद हाई कोर्ट पहुंचे थे। एफआईआर दर्ज होने के बाद बड़ी संख्‍या में पुलिसबल को इमरान के बनीगाला स्थित बंगले के बाहर तैनात किया गया था। साथ ही उनके घर तक जाने वाले हर रास्‍ते को भी सील कर दिया गया था। पार्टी वर्कर्स भी घर के बाहर इकट्ठा हो गए थे। हालात को सामान्‍य रखने के लिए कई तरह के उपाय किए गए ताकि स्थिति तनावपूर्ण न हो सके।

बताया जा रहा था कि इमरान अपनी पार्टी के कई वर्कर्स के साथ फोन पर संपर्क में थे। उन्‍होंने इस दौरान ही अगले कदम का फैसला किया ताकि वो गिरफ्तारी से बच सके। पाकिस्‍तान के मीडिया संगठन की तरफ से पहले ही इमरान के भाषणों के प्रसारण पर बैन लगा दिया गया था। इस्‍लामाबाद में हुई रैली के बाद इमरान की रैली के लाइव टेलीकास्‍ट को बैन करने का फैसला लिया गया था।

-एजेंसी