आईपीएल का ख़िताबी मुक़ाबला हारने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी की काफ़ी सराहना की है. पोस्ट मैच सेरेमनी में हार्दिक पांड्या ने कहा कि अगर उन्हें हारना ही है तो वो धोनी से हारना चाहेंगे.
सोमवार की रात को हुए मुक़ाबले में हार्दिक पांड्या की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 215 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन बारिश की वजह से चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला.
आख़िरी दो गेंदों पर चेन्नई को 10 रन की ज़रूरत थी और रवींद्र जडेजा ने एक छक्का और एक चौका मारकर ये मैच चेन्नई सुपरकिंग्स के खाते में डाल दिया.
इसके बाद हार्दिक पांड्या से जब सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि वो अपनी टीम पर गर्व करते हैं लेकिन आज किस्मत धोनी के साथ थी.
पांड्या ने कहा, “मैं उनके (एमएस धोनी) लिए बहुत खुश हूं. किस्मत में यही लिखा था. अगर मुझे हारना है, तो मैं उनसे हारना चाहूंगा. अच्छे लोगों के साथ अच्छा होता है और मैं जिन लोगों को जानता हूं उनमें वो सबसे अच्छे इंसानों में से एक हैं. ईश्वर उनके साथ था, ईश्वर मेरे भी साथ थे लेकिन आज उनकी रात थी.”
पांड्या ने गुजरात टाइटंस की ओर से शानदार बल्लेबाज़ी करने वाले साई सुदर्शन की भी तारीफ़ की. सुदर्शन ने 47 गेंदों पर 96 रन बनाए.
Compiled: up18 News