आदित्य एल-1 ने लगाई पृथ्वी के ऑर्बिट की चौथी छलांग, इसरो ने दी जानकारी

National

“स्पेसक्राफ्ट का नया ऑर्बिट 256 किमी x 121973 किमी है.”

“अगली छलांग (टीएल1आई) 19 सितंबर को लगभग 02:00 बजे होगी और इसके साथ ही ये स्पेसक्राफ्ट पृथ्वी से एक बाहर निकल जाएगा.”

आदित्य-एल1 पहला भारतीय स्पेस मिशन है जो सूरज का अध्ययन करेगा. लॉन्च से लेकर एल1 (लैग्रेज पॉइंट) तक पहुंचने में आदित्य एल-1 को लगभग चार महीने लगेंगे. ये दूरी पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर है.

Compiled: up18 News