वियतनाम दौरे को लेकर बोले रक्षा मंत्री, समुद्री सुरक्षा के लिए अहम है ये यात्रा

National

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिनों के वियतनाम दौरे पर हैं. चीन की क्षेत्र में बढ़ते प्रभाव के बीच दक्षिण-पूर्व एशियाई देश के साथ समुद्री सुरक्षा में सहयोग को बढ़ावा देने के मद्देनज़र उनकी यात्रा को अहम माना जा रहा है.

राजनाथ सिंह 10 जून तक यहाँ रहेंगे. राजनाथ सिंह ने भारत और वियतनाम के बीच रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग को हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता के लिहाज से अहम बताया है.

राजनाथ सिंह ने ख़ुद ट्वीट कर के ये जानकारी दी थी कि वियतनाम के रक्षा मंत्री जनरल फ़ेन वेन जियांग के न्योते पर वो ये दौरा कर रहे हैं.

राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया कि उन्होंने जनरल फ़ेन वेन जियांग के साथ व्यापक चर्चा के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों को और मज़बूत करने के लिए ‘2030 के लिए भारत-वियतनाम रक्षा सहयोग के साझा बयान’ पर हस्ताक्षर किए.

-एजेंसियां