ADB ने भारत की लॉजिस्टिक्स अवसंचरना के लिए 25 करोड़ का ऋण किया मंजूर

Business

एडीबी ने एक बयान में बताया कि इस कर्ज के जरिये ‘बहु मॉडल एकीकृत लॉजिस्टिक्स परिवेश’ कार्यक्रम को मजबूत बनाने के लिए पहले उप-कार्यक्रम का वित्तपोषण किया जाएगा। बयान में कहा गया, ‘‘इससे भारत में लॉजिस्टिक्स की ऊंची लागत युक्तिसंगत हो पाएगी तथा ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन में भी कमी आएगी।’’

इसमें आगे कहा गया कि यह कार्यक्रम एकीकृत डिजिटल मंचों के जरिये बाहरी व्यापार लॉजिस्टिक्स तथा घरेलू स्तर पर कार्गो की आवाजाही का सरलीकरण कर, गोदामों को आधुनिक बनाकर, कारोबारी प्रक्रियाओं को बेहतर करके आपूर्ति श्रृंखलाओं को मजबूत बनाएगा और क्षेत्र में निजी निवेश को बढ़ावा भी देगा।

-Compiled by up18 News