हिंडनबर्ग से क़ानूनी लड़ाई के लिए अदानी ग्रुप ने अमेरिकी लॉ फ़र्म को हायर किया

Business

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अदानी ग्रुप भारी संकटों से गुजर रहा है. न्यूयॉर्क की वॉचटेल लॉ फ़र्म कॉरपोरेट लॉ और बड़े और जटिल किस्म के लेनदेन में दक्ष है.

हिंडनबर्ग रिसर्च ने अदानी ग्रुप पर स्टॉक हेराफेरी और फ़्रॉड के आरोप लगाए थे और इसके बाद पिछले हफ़्ते अदानी ग्रुप के शेयरों की क़ीमतें काफ़ी गिरी हैं. अदानी ग्रुप ने हिंडनबर्ग को अनैतिक शॉर्ट सेलर बताते हुए उसकी रिपोर्ट को झूठ का पुलिंदा बताया था.

बीते 29 जनवरी को ग्रुप ने 413 पेज का एक जवाब जारी किया था और कहा था कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सिर्फ एक कंपनी पर हमला नहीं है बल्कि ये भारत पर हमला है.

Compiled: up18 News