राजधानी दिल्ली में अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ इन दिनों रोज बुलडोजर चल रहा है। आज MCD की कार्रवाई अमर कॉलोनी, ईस्ट कैलाश, रोहिणी इलाके में हो रही है। भारी संख्या में CRPF और पुलिस के जवान सड़क पर उतारे गए हैं। आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान मदनपुर खादर में बुलडोजर के एक्शन को रोकने के लिए पहुंच गए।
इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर बताया था, ‘मदनपुर खादर कंचन कुंज में एमसीडी गरीबों के मकानों को तोड़ रही है। मैं वहां पहुंच रहा हूं आप सब लोग पहुंचें ताकि गरीबों के मकान बचाए जाएं।’ AAP विधायक पिछले दिनों शाहीन बाग भी पहुंचे थे जब अवैध निर्माण गिराने के लिए बुलडोजर आया था। उस दिन काफी बवाल हुआ था और एमसीडी की कार्रवाई पर भी सवाल उठे थे। आज भी कुछ वैसा ही नजारा मदनपुर खादर में दिखा।
पांच मंजिला बिल्डिंग भी गिराई जा रही
मदनपुर खादर में बुलडोजर को देखते ही विरोध शुरू हो गया। लोगों का कहना है कि अचानक यह कार्रवाई की जा रही है। जिस ऊंची बिल्डिंग को तोड़ा जा रहा है, यह एक साल पहले ही बनी थी। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि वह इसी पांच मंजिला बिल्डिंग में रहते थे। उन्हें यह कहकर निकाल दिया गया कि चोट लग सकती है। उन्होंने कहा कि कोई नोटिस नहीं आया, अचानक आज बुलडोजर आ गया। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के मालिक शाहीन बाग में रहते हैं। पास में ही एक और चार मंजिला बिल्डिंग है, उसे भी गिराने की कार्रवाई हो रही है।
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने मदनपुर खादर में एमसीडी की कार्रवाई को अवैध बताया है। वहां जोर-शोर से नारेबाजी की गई। खान ने कहा कि अगर मेरी गिरफ्तारी से लोगों के मकान बचते हों तो गिरफ्तार कर लीजिए। दरअसल, उनके पहुंचने के बाद पुलिस ने कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब होने की आशंका जताई। पुलिस ने लोगों से नारेबाजी न करने की अपील की लेकिन अमानतुल्लाह खान के आने के बाद प्रदर्शन तेज हो गया।
AAP विधायक ने कहा कि वह अपने लोगों के साथ खड़े रहेंगे। दिल्ली पुलिस ने अमानतुल्लाह खान से सरेंडर करने को कहा लेकिन अमानतुल्लाह ने कहा कि इन्हें (एमसीडी) बदरपुर जाना था वहां बीजेपी के विधायक हैं, उधर न जाकर ये लोग इधर आ गए। लिस्ट में कहीं भी मदनपुर खादर का जिक्र नहीं है।
खान ने कहा कि पुलिस कह रही है कि आप लॉ एंड ऑर्डर बिगाड़ रहे हैं लेकिन मैंने तो किसी को धक्का नहीं दिया, कोई पत्थर नहीं मारा गया। कह रहे कि सरकारी काम में बाधा डाल रहे हैं… अगर आप गरीबों के मकान तोड़ेंगे तो मैं तो आऊंगा।
अमानतुल्लाह ने कहा कि यहां तो अतिक्रमण है ही नहीं। अगर अवैध तरीके से कार्रवाई की जाएगी तो पूरी दिल्ली गिरफ्तारी देगी। अमानतुल्लाह खुद नारेबाजी करते देखे गए। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने माइक से घोषणा की कि आप लोग हट जाइए वरना आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
-एजेंसियां
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.