AAP को अभी नहीं मिला राष्ट्रीय दल का दर्जा, लेकिन समीक्षा जारी: चुनाव आयोग

Politics

गौरतलब है कि जहां दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है, वहीं गुजरात विधानसभा चुनाव में इस दल को 13 फीसदी वोट मिले थे। इस लिहाज से आप एक राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पाने के योग्य हो गई। चुनाव आयोग का एलान भी ऐसे समय में आया है, जब कुछ दिन पहले ही पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के एक वकील ने आप को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा देने की मांग की थी।

आप के लिए अहम रहा 2022

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय दल बनने में पिछला साल काफी महत्वपूर्ण रहा था। आप ने पंजाब के चुनाव में कांग्रेस-अकाली दल को हराकर सरकार बनाई थी। यह दूसरा राज्य था, जिस पर आप ने कब्जा किया। आम आदमी पार्टी ने इसके बाद गुजरात में भाजपा के जबरदस्त प्रदर्शन के बावजूद कांग्रेस की कमजोरी का फायदा उठाया और विधानसभा चुनाव में पांच सीटें कब्जा लीं।

अरविंद केजरीवाल भी कह चुके हैं आप के राष्ट्रीय पार्टी बनने की बात

इससे पहले दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल खुद अपनी पार्टी के राष्ट्रीय दल बनने की बात कह चुके हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले ही कहा था कि 10 साल पहले आप एक छोटी सी पार्टी थी, लेकिन आप कार्यकर्ताओं की मेहनत से यह कम समय में ही राष्ट्रीय दल का दर्जा पाने में सफल हुई है।

Compiled: up18 News