Agra Lucknow Express Way : लग्जरी बस में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री, राजस्थान से वाराणसी जा रही थी बस

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दौड़ती लग्जरी बस में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री, राजस्थान से वाराणसी जा रही थी बस

Regional

यूपी के मैनपुरी जिले के करहल में राजस्थान से बनारस जा रही लग्जरी बस में गुरुवार को अचानक आग लग गई। हादसा उस समय हुआ जब बस आगरा  लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दौड़ रही थी। बस में आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। चालक की सूझबूझ के चलते यात्रियों को सुरक्षित बस से उतार दिया गया।

बता दें कि ये घटना गुरूवार अपरान्ह साढ़े तीन बजे की है। न्यू लग्जरी बस सवारियां लेकर निर्माड़ा राजस्थान से वाराणसी जा रही थी। आगरा  लखनऊ एक्सप्रेस-वे के 95 किलोमीटर पर पहुंचते ही बस मे शॉर्ट सर्किट हो जाने से अचानक धुआं उठा। ये देख यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बस चालक रामकेश यादव ने तुरंत बस रोकी, जिसके बाद सवारियां तुरंत नीचे उतर गईं।

सूचना मिलते ही करहल सीओ व तहसीलदार यूपीडा कर्मियों, फायर सर्विस तथा भारी पुलिस फोर्स के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग में बस बुरी तरह से जलकर क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि सवारियां बाल बाल बच गईं। दो चार को ही मामूली चोट भगदड़ में आईं। कुछ यात्रियों को सामान आग में जल गया।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.