आचार संहिता के उल्लंघन में भाजपा नेत्री जया प्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

Politics

जयाप्रदा ने रामपुर से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था। वह चुनाव हार गई थीं। इस चुनाव में उन पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा था। चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद भी 19 अप्रैल को उन्होने नूरपुर गांव में सड़क का उद्घाटन किया था। इसका वीडियो भी वायरल हो गया था। जया प्रदा के खिलाफ उड़नदस्ता प्रभारी नीरज पाराशरी ने थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने केस में जांच पूरी कर चार्जशीट दाखिल की थी।

इस मामले की सुनवाई रामपुर एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है। गवाही की प्रक्रिया होने के बाद जया प्रदा को कोर्ट में बयान देने के लिए बुलाया गया था लेकिन वह अदालत में हाजिर नहीं हुईं। बुधवार को भी उनको कोर्ट में पेश होना था लेकिन वह उपस्थित नहीं हुईं। इसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 17 नवंबर को होगी।

Compiled: up18 News