कुछ दिनों में महाराष्ट्र भाजपा के साढ़े तीन लोग जेल की सलाखों के पीछे होंगे: संजय राउत

Politics

महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता और शिवसेना सांसद संजय राउत ने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा है कि आने वाले कुछ दिनों में महाराष्ट्र बीजेपी के साढ़े तीन लोग जेल की सलाखों के पीछे होंगे। उन्होंने कहा कि अब तक हमने बहुत बर्दाश्त किया है लेकिन अब बर्बाद करेंगे।

उन्होंने कहा कि कल (मंगलवार) शिवसेना भवन में शाम 4 बजे इस संदर्भ में एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। जिसमें शिवसेना के सभी बड़े नेता सांसद और विधायक शामिल होंगे। अब सवाल यह भी है कि राउत बीजेपी नेताओं को यह धमकी क्यों दे रहे हैं? दरअसल बीते दिनों में संजय राउत के परिवार और उनके करीबियों को पर केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बीते वर्ष प्रवर्तन निदेशालय ने उनकी पत्नी वर्षा राउत से 55 लाख रुपयों के संदर्भ में पूछताछ की थी। इसके बाद ईडी ने संजय राउत के करीबी प्रवीण राउत को भी गिरफ्तार किया था।

इतना ही नहीं, उनकी बेटी की शादी में जिस डेकोरेटर ने काम किया था उससे भी प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की थी। इसके अलावा राउत को लालू यादव की तरह जेल में डालने की भी धमकी दी गयी थी। शिवसेना कई नेता ईडी की जांच के घेरे में चल रहे हैं।

हम डरेंगे नहीं

संजय राउत ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों की धमकियों से हम डरने वाले नहीं हैं। जो लोग हमको धमकियां दे रहे हैं कि अनिल देशमुख के बगल वाली जेल में डाला जाएगा। उन्हें मैं बताना चाहता हूं कि उसी बैरक में बीजेपी के लोगों को डालने की तैयारी हो चुकी है। जबकि महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख कुछ ही दिनों में जेल के बाहर आ जाएंगे। संजय राउत ने कहा कि शिवसेना भवन महाराष्ट्र में पावर केंद्र है। यहीं से बैठकर बाला साहेब ठाकरे ने राज्य को नई दिशा दी थी।

जो करना है कर लो

संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र बीजेपी के नेताओं को यह समझना होगा कि राज्य में शिवसेना की सरकार है जो उखाड़ना है उखाड़ लो। हमाम में सब नंगे होते हैं। मैं रिपीट करता हूं, देशमुख जेल के बाहर होंगे और बीजेपी वाले जेल के भीतर। संजय राउत के इस बयान के बाद महाराष्ट्र की सियासत में कयासों का दौर शुरू हो चुका है। संजय राउत ने कहा की ठाकरे परिवार और शिवसेना पर जो कीचड़ उछाला जा रहा है, उसका जवाब कल दिया जाएगा।

संजय राउत ने कहा कि यह सभी को पता है कि मैं क्या बोल रहा हूं और किसके बारे में बोल रहा हूं। मेरे बयान के बाद उनकी नींदे उड़ गई हैं। हमें धमकियां मत दो, हम धमकियों से डरने वाले नहीं हैं, मैं तो बिल्कुल भी नहीं। एजेंसी और सरकार को जो उखाड़ना है उखाड़ ले।

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.