भारतीय निशानेबाज़ अर्जुन बबूता ने दक्षिण कोरिया के चांगवान में चल रहे शूटिंग विश्व कप में 10 मीटर एयर राइफ़ल की स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है.
23 साल के अर्जुन चंडीगढ के रहने वाले हैं. उन्होंने फ़ाइनल राउंड में अमेरिका के लुकास कज़ेन्सकी को बड़े अंतर से हराया.
जहां अर्जुन बबूता ने 17 स्कोर बनाया वहीं, लुकास सिर्फ़ नौ ही स्कोर कर पाए.
रविवार को अर्जुन बबूता और पार्थ मखीजा ने इस स्पर्धा के लिए क्वालिफाई किया था लेकिन सोमवार को रैंकिंग दौर की प्रतियोगिता में अर्जुन बबूता पहले और पार्थ मखीजा चौथे स्थान पर रहे.
-एजेंसियां