आगरा जनपद के थाना बासौनी क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में शौच गई महिला के साथ गांव के ही दबंगों ने छेड़छाड़ कर खेत में खींचने का प्रयास किया था वीरता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की जिस पर दबंगों ने महिला के परिवार सहित जान से मारने दी पीड़िता ने एसएसपी आगरा से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार थाना बासौनी क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की निवासी पीड़ित महिला ने बुधवार को एसएसपी आगरा सुधीर कुमार को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाते हुए आरोप लगाया कि उसका पति दिल्ली में मजदूरी करता है साथ ही प्रार्थीया अपने सास-ससुर और बच्चों के साथ गांव में रहती है। 6 दिन पूर्व देर शाम महिला अपनी छोटी पुत्री के साथ गांव के ही पास खेत में शौच करने गई थी। तभी वहां मौजूद गांव के ही दबंग दिनेश पुत्र चेतराम एवं कमोद पुत्र बंबू ने बद नियत से उसे दबोच लिया और उसके साथ छेड़छाड़ कर खेत में खींचने का प्रयास करने लगे जिस पर पुत्री के शोर मचाने पर दबंग गाली गलौज कर मौके से भाग गए।
पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस कंट्रोल रूम को की जिस पर गांव पहुंची 112 पुलिस ने घटना की जानकारी ली और प्रार्थना को सुबह थाने पर रिपोर्ट लिखाने के लिए कहा।
आरोप है कि दूसरे दिन प्रार्थी आ थाना वासवानी पहुंची और पुलिस को मामले की जानकारी दी जहां महिला पुलिसकर्मी ने साथिया से कागज पर दस्तखत करा कर थाने से भेज दिया और कहा कार्रवाई की जा रही है। पीड़िता जब थाने से घर पहुंची तो गांव के दबंग दिनेश एवं कंबोद ने गाली गलौज करते हुए महिला के सास के ऊपर तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी दी और थाने की शिकायत को वापस करने का दबाव बनाया।
भाई पीड़िता का आरोप है कि इतना होने के बावजूद भी पुलिस ने सांठगांठ कर आरोपियों के खिलाफ 504 का मुकदमा दर्ज किया और शांति भंग में चालान कर मामले को रफा-दफा कर दिया। जबकि प्रार्थना के साथ जो घटना घटी उसे पुलिस ने दर्ज नहीं किया जिस पर महिला ने कई बार थाने के चक्कर लगाए मगर पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की।
घटना के 2 दिन बाद प्रार्थिया के राजीनामा नहीं करने पर आरोपी दिनेश, कंबोद, ने अन्य परिवार के लोगों के साथ एकत्रित होकर गाली गलौज कर गलत मुकदमे में फंसाने की एवं परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी गई। वही आरोपियों की परिवार की महिलाओं ने पीड़ित महिला के घर पर जमकर पथराव किया जिसमें उसके परिवार ने छिपकर जान बचाई।
बासौनी पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर दबंगों की धमकी से दहशत में आई महिला बुधवार को अपनी छोटी पुत्री को लेकर कलेक्ट्रेट स्थित एसएसपी आगरा कार्यालय पहुंची। जहां महिला ने एसएसपी आगरा सुधीर कुमार को प्रार्थना पत्र देकर मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
-up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.