आगरा: बाह पुलिस ने 200 लीटर कच्ची शराब सहित एक युवक को किया गिरफ्तार

Crime

आगरा जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव विष्णुपुरा रेलवे लाइन के पास खेतों से पुलिस ने 200 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित एक युवक को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।

आप बता दें विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क दिखाई दे रहा है लगातार पुलिस द्वारा अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है। गांव गांव पुलिस द्वारा ग्रामीणों के साथ बैठक कर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण के लिए सहयोग कर सूचित करने के लिए कहा गया है। इसी क्रम में गुरुवार को देर शाम थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव विष्णुपुरा के रेलवे लाइन के पास खेतों में अवैध कच्ची शराब का धंधा होने की सूचना मुखबिर द्वारा पुलिस को दी गई‌। जिस पर बाह पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए खेतों में छापेमारी की घेराबंदी कर मौके से पुलिसकर्मियों ने प्लास्टिक की चार कैंनो सहित एक युवक को दबोच लिया। पुलिसकर्मियों ने सभी कैंनों से करीब 200 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की पुलिस पूछताछ में पकड़े गए शराब तस्कर ने अपना नाम शैलेंद्र पुत्र मुन्नालाल निवासी विष्णुपुरा थाना बाह बताया। पुलिस कर्मी पकड़ी गई अवैध शराब सहित अभियुक्त युवक को थाने लेकर पहुंचे। जहां पुलिस ने शराब तस्कर युवक शैलेंद्र के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।

वहीं अवैध कच्ची शराब को शराब तस्कर द्वारा खेतों में छुपा कर रखा गया था। कार्रवाई करने वाली टीम में उपनिरीक्षक आशुतोष कुमार, विपिन कुमार, कांस्टेबल देवेंद्र कुमार, अमृत चौहान मौजूद रहे।

रिपोर्टर- नीरज परिहार