CBI ने बिहार के डिप्टी सीएम और RJD नेता तेजस्वी यादव को नौकरी के बदले ज़मीन से जुड़े केस में पूछताछ के लिए बुलाया है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से इसकी पुष्टि की है.
समाचार एजेंसी एएआई ने बताया है कि सीबीआई ने दूसरी बार तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले सीबीआई 4 फ़रवरी को तेजस्वी को समन भेज चुकी है.
शुक्रवार को ही प्रवर्तन निदेशालय ने लालू प्रसाद यादव के परिवार और आरजेडी के कई नेताओं से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की थी.
इनमें दक्षिणी दिल्ली का एक घर भी शामिल था, जहां छापामारी के समय तेजस्वी यादव भी मौजूद थे.
बीते सप्ताह ही सीबीआई ने बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी से पटना में उनके आवास पर पूछताछ की थी. इसके बाद सीबीआई ने लालू यादव से भी दिल्ली में कई घंटों तक पूछताछ की थी.
Compiled: up18 News