ज्ञानवापी पर डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य बोले, एएसआई के सर्वे के बाद सच्चाई सामने आएगी

Politics

इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ मुस्लिम पक्ष ने इलाहाबाद हाई कोर्ट का रुख किया था. ज्ञानवापी मस्जिद कमेटी की ओर से दायर याचिका को कोर्ट ने ख़ारिज किया है.

अदालत के इस आदेश के बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम इस फ़ैसले का स्वागत करते हैं.

केशव प्रसाद मौर्य बोले, ”हमें पूरी उम्मीद है कि एएसआई के सर्वे के बाद सच्चाई सामने आएगी. ज्ञानवापी का जो विवाद है, राम जन्मभूमि विवाद की तरह ही इसका भी निपटारा होगा. शिव भक्तों की जो मनोकामना है, वो पूर्ण होगी.”

मौर्य ने कहा,”मुझे विश्वास है कि सर्वे के माध्यम से जो मुगल आक्रमणकारियों ने मंदिर का विध्वंस किया था और उसको छिपाया गया था… सच बाहर आएगा.”

इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा कि अगर ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा। मस्जिद में हिंदू धर्म के प्रतीक चिह्न और देवी-देवताओं की तस्वीरों को लेकर भी उन्होंने सवाल खड़े किए। इसे ऐतिहासिक भूल करार दिया था।

Compiled: up18 News