दयालबाग शिक्षण संस्थान का 40वां दीक्षांत समारोह आज, 5742 मेधावियों को मिलेगी उपाधि

Career/Jobs

आगरा। डीईआई का 40वां दीक्षांत समारोह 12 फरवरी को आयोजित होने जा रहा है। इस समारोह में मुख्य अतिथि भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के सचिव डा. अजय कुमार होंगे। समारोह दोपहर ढाई बजे से आयोजित किया जाएगा। समारोह में आने वाले छात्रों को कोविड टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट के साथ ही प्रवेश मिलेगा।

दयालबाग शिक्षण संस्थान में 12 फरवरी को सत्र 2020-21 का दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा है। इसमें दयालबाग शिक्षण संस्थान के विभिन्न पाठ्यक्रमों के 5742 छात्र-छात्राएं को डिग्री और डिप्लोमा की उपाधि प्रदान की जाएगी। इसमें 153 निदेशक पदक, 03 अध्यक्ष पदक और 88 पीएचडी भी सम्मानित किया जाएगा। 3136 स्नातक डिग्री, 708 स्नातकोत्तर डिग्री, 65 एमफिल डिग्री, 821 डिप्लोमा, 175 स्नातकोत्तर डिप्लोमा, 327 हाई स्कूल और 422 इंटरमीडिएट डिग्री छात्रों के बीच वितरित की जाएगी।

दीक्षांत समारोह में जिन छात्र-छात्राओं को बुलाया गया है, उन्हें 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट के साथ आना होगा। निगेटिव रिपोर्ट वाले छात्रों को समारोह में प्रवेश मिलेगा। इसके अलावा उपाधि और मेडल प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को ड्रेस कोड में आना होगा। छात्र के लिए पूरी बांह की सफेद शर्ट और सफेद पेंट जबकि छात्राओं के लिए सफेद साड़ी और सफेद ब्लाउज ड्रेस कोड रखा गया है। इसके अलावा उन्हें मास्क, ग्लब्स और हेलमेट लगाकर आना होगा।