भदोही: दुर्गा पूजा पंडाल में आग लगने से 3 लोगों की मौत और 67 झुलसे

Regional

हादसे में गंभीर रूप से घायल 43 लोगों को वाराणसी भेजा गया है और तीन लोगों को प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

भदोही के ज़िलाधिकारी गौरांग राठी ने एक ट्वीट करके बताया कि मरने वालों में दो बच्चे और एक महिला शामिल हैं.

दोनों बच्चों की उम्र 10 से 12 साल के बीच थी जबकि महिला की उम्र क़रीब 45 साल थी.

ज़िलाधिकारी ने बताया कि ज़िले के औराई थाना क्षेत्र में बाल एकता क्लब नरथुआ हर साल दुर्गा पंडाल लगाता है. रविवार देर शाम आरती के समय पंडाल में अचानक आग लग गई.

आनन-फानन में फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस प्रशासन ने आग बुझाने की कोशिशें शुरू कीं.

बताया जा रहा है कि दुर्गा पूजा का यह पंडाल कागज और थर्माकोल से गुफा के आकार में बनाया गया था. देर शाम आरती के समय यहाँ काफ़ी भीड़ भी थी.
ज़िलाधिकारी ने कहा कि घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय एसआईटी गठित की गई है.

-एजेंसी