नोएडा के सेक्टर 58 में फर्जी कॉल सेंटर से 25 गिरफ्तार, व‍िदेश‍ियों को लगा रहे थे चूना

Regional

टेकनिकल स्पोर्ट के नाम पर ठगी

एसटीएफ लखनऊ को सूचना मिली थी कि सेक्टर-59 के सी ब्लॉक में एक कॉल सेंटर के जरिए यूएस (अमेरिका) के नागरिकों से टेक्निकल सपोर्ट के नाम पर ठगी की जा रही है। एसटीएफ लखनऊ की टीम ने थाना सेक्टर-58 पुलिस के साथ मिलकर कॉल सेंटर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कॉल सेंटर का मुख्य संचालक साजिद मौके से फरार हो गया।

अमिरेका के लोगों को लगाया करोड़ा का चूना

नोएडा पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर से संजीत, अफरोज सहित 25 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर से डेस्कटॉप, मोबाइल फोन सहित अन्य सामान भी बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी इंटरनेट कॉलिंग के जरिए यूएस के नागरिकों से संपर्क करते थे। इसके बाद वह टेक्निकल सपोर्ट के नाम पर विदेशी नागरिकों से अपने खातों में पैसे ट्रांसफर कर लेते। इस फर्जी कॉल सेंटर के जरिए विदेशी नागरिकों को अब तक करोड़ों रुपये का चूना लगाया जा चुका है। पुलिस फर्जी कॉल सेंटर के मुख्य संचालक साजिद की तलाश कर रही है।

– agency