उत्तराखंड: चीला रेंज में हादसे के बाद से लापता महिला फारेस्‍ट अफसर की लाश मिली

Regional

दरसअल, आज सुबह चौथे दिन एसडीआरएफ की टीम ने फिर से चीला डैम में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। एसडीआरएफ के विशेषज्ञ गोताखोरों की तरफ से चीला पावर हाउस के निकट सर्चिग शुरू की गई। दूसरी ओर राफ्ट द्वारा एक बार फिर से घटनास्थल से लेकर पावर हाउस तक सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

राजाजी पार्क में तैनात थीं आलोकी देवी

सर्चिंग के दौरान एसडीआरएफ टीम को चीला पावर हाउस के निकट नहर में एक शव बरामद हुआ। निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि बरामद शव की शिनाख्त घटना में लापता महिला अधिकारी के रूप में हो गई है। आलोकी देवी राजाजी पार्क में वन्‍य जीव प्रतिपालक अधिकारी के रूप में तैनात थीं। सुबह चीला शक्ति नहर का पानी कम किया गया। इसके बाद राफ्ट, मोटर बोट, डीप डाइवर्स इत्यादि की सहायता से नहर में सर्च किया गया। इसी सर्च ऑपरेशन के दौरान टीम को सफलता मिली।

-agency