हेट स्‍पीच देने पर फंसे मौलाना तौकीर रजा, बरेली में एफआईआर दर्ज

Regional

फरीदपुर इंस्पेक्टर दयाशंकर ने बताया कि विवादित भाषण देने पर आईएमसी प्रमुख तौकीर रज़ा खां के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वीडियो और स्थानीय स्तर पर मिले साक्ष्यों पर विवेचना होगी। दरोगा गौरव कुमार की ओर से धारा 295-ए के तहत रिपोर्ट लिखाई गई है। इसमें बताया गया है कि सात मई को आईएमसी अध्यक्ष तौकीर रजा ने फरीदपुर में अपनी चुनावी जनसभा विवादित भाषण दिए थे। उन्होंने धार्मिक भावनाओं के आधार पर लोगों को भटकाने का प्रयास करते हुए अनुचित और अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किया इससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का डर है। लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं।

आजम खान की जिल्‍लत का बदला लेना है

गौरतलब है कि तौकीर रजा आईएमसी के प्रत्‍याशी इफ्तिखान के समर्थन में जनसभा करने आए थे। इस दौरान उन्‍होंने भाजपा और सपा पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा था कि मुसलमानों तुम बदल आओ। तुम्‍हें अतीक और अशरफ की हत्‍या का बदला लेना है। आजम खान की जिल्‍लत का बदला लेना है। मुसलमानों तुम्‍हें मौका मिला है यह बताने के लिए कि एकजुट हो जाओ। इसके बाद भी तुम लोग नहीं बदले तो अंजाम और बुरा होगा।

Compiled: up18 News