दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दोपहिया वाहन बैन, उल्‍लंघन पर 20 हजार जुर्माना

Regional

मेरठ पुलिस के अनुसार, जिस तरीके से हाईवे पर दुर्घटनाएं हो रही थीं. उन सभी की समीक्षा की गई. इस दौरान सामने आया है कि दो पहिया वाहन चालकों को बचाते हुए इस तरह की घटनाएं ज्यादा होती हैं. ऐसे में सभी की सुरक्षा को देखते हुए दोपहिया वाहनों की एंट्री को बैन करने का निर्णय लिया गया है. वहीं, एसपी ट्रैफिक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जो भी दोपहिया वाहन चालक हाईवे पर सफर करते हुए मिलेंगे, उनका20000 रुपये का चालान काटा जाएगा.

हाईवे पर टीम भी तैनात

नियमों का पालन कराने के लिए मेरठ पुलिस विभाग द्वारा लगभग 12 टीमों को हाईवे पर तैनात कर दिया गया है, जोकि इस तरह के वाहन चालकों पर कार्रवाई करेंगी. मेरठ दिल्ली एक्सप्रेसवे पर आप फर्राटा भरते हुए करीब 40 से 50 मिनट में आप दिल्ली तक पहुंच सकते हैं, लेकिन दोपहिया वाहन चालकों के लिए इस हाईवे पर सफर करना काफी खतरनाक हो सकता है. इन्हीं कारणों से यह कदम उठाया गया है. वहीं, गाजियाबाद में पहले से ही कार्रवाई की जा रही है.

-एजेंसी