मध्य प्रदेश के इंदौर में पालतू कुत्ते को लेकर की गई फायरिंग में 2 लोगों की मौत और 6 घायल

Regional

समाचार एजेंसी पीटीआई की ओर से जारी किए गए एक वीडियो में दिख रहा है कि एक शख़्स अपनी राइफल से फायरिंग कर रहा है. किसी स्थानीय व्यक्ति ने यह वीडियो रिकॉर्ड किया है.

समाचार एजेंसी एएनआई ने इंदौर के एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह से बात की है. इस बातचीत में उन्होंने बताया कि गोली चलाने वाला शख़्स एक बैंक में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है और उनका नाम राजपाल राजावत है.

डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने कहा, ”एक आदमी अपने कुत्ते को घुमा रहा था और उसका कुत्ता अपने पड़ोसी के कुत्ते से लड़ गया. उसके कारण मालिकों के बीच हाथापाई हो गई. इस लड़ाई के कारण कुछ लोग वहां इकट्ठा हो गए.”

उनके अनुसार ”फिर एक कुत्ते का मालिक राजपाल जो सिक्योरिटी गार्ड है, अचानक अपने घर गया और बंदूक लाकर ऊपर पहले हवाई फायरिंग की. फिर बाद में नीचे की तरफ गोलियां चलाईं. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है और छह लोगों का इलाज चल रहा है. गोली चलाने वाले राजपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. बंदूक को भी ज़ब्त कर लिया गया है. आगे की जांच जारी है.”

पुलिस ने बताया कि पहले कभी इनका आपस में कोई विवाद नहीं था.

Compiled: up18 News