ओडिशा के गंजम जिले में आमने-सामने से भिड़ी दो बस, 11 लोगों की मौत और 8 घायल

Regional

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए गंजम के जिलाधिकारी दिब्या ज्योति परिदा ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और घायलों को हर संभव मदद भी मुहैया कराने की कोशिश भी जारी है. ओडिशा के मुख्यमंत्री ने बस दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख जताया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ मुख्यमंत्री ने मृतकों को 3-3 लाख रुपए के मुआवज़ा देने की भी घोषणा की है.

कैसे हुआ बस हादसा?

ये हादसा ओडिशा राज्य सड़क परिवहन निगम की बस और एक निजी बस की आमने-सामने की टक्कर के बाद हुआ. नगर निगम की बस में सवार लोगों को मामूली चोटें आई जबकि अधिकांश मारे गए यात्री प्राइवेट बस के थे.

Compiled: up18 News