कहते हैं हर चमकने वाली चीज सोना नहीं होती है यानी सुंदर दिखने वाली चीजें अच्छी भी हों, ऐसा नहीं है। ठीक यही कहावत भारत और दक्षिण एशिया के अन्य भागों में पाए जाने वाले एक पेड़ पर भी लागू होती है। उस पेड़ का नाम है सरबेरा ओडोलम। भारत में पश्चिमी घाट के दलदली क्षेत्रों में यह पाया जाता है। माना जाता है कि हर हफ्ते इस पेड़ से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो जाती है।
दिखने में खूबसूरत पर खतरनाक
इसके फूल सफेद और तारे के आकार के होते हैं जिसकी लंबाई 5 से 7 सेंटीमीटर होती है और कली का रंग पीला होता है। इसकी पत्तियां 12 से 30 सेंटीमीटर लंबी, अंडाकार, गहरी हरी और चमकदार होती है। इसका फल छोटा और हरा होता है जो आम जैसा लगता है। इसके फल को ओथालांगा के नाम से जाना जाता है। इसकी गुठली अंडाकार होती है। इसका आम नाम पोंग-पोंग है और इसका पेड़ 30 फीट तक लंबा होता है।
क्यों होता है जहरीला?
इसकी बीज में सरबेरिन नाम का एक केमिकल पाया जाता है जो काफी खतरनाक होता है। यह इंसान की हार्ट रेट को धीमा कर देता है जिससे इंसान की मौत हो जाती है। ठीक जैसे कोई जहरीला इंजेक्शन आपके दिल को काम करने से रोक देता है, वैसे ही सरबेरिन भी है। इसको खाने के कुछ घंटे के अंदर ही इंसान की मौत हो सकती है। इसके जहर का लक्षण पेट दर्द, डायरिया, दिल की धड़कन का अनियमित हो जाना, उल्टी और सिरदर्द है। कई बार इंसान गलती से भी खा लेता है और किसी की हत्या में भी इसके इस्तेमाल की संभावना बनी रहती है।
सुसाइड ट्री है नाम
इस पेड़ को सुसाइड ट्री के नाम से भी जाना जाता है। इसकी वजह यह है कि बड़ी संख्या में लोग इसको खाकर आत्महत्या करते हैं। धरती पर किसी अन्य पौधे की तुलना में इसके सेवन से आत्महत्या के मामले ज्यादा सामने आए हैं।
ले चुका है बहुत जानें
फ्रांस की लैबरेटरी ऑफ ऐनालिटिकल टॉक्सिलॉजी की ओर से एक स्टडी की गई थी जिसे 2004 में प्रकाशित किया गया। इस स्टडी में सामने आया कि 1989 से 1999 के बीच करीब 500 लोगों की केरल में इसके सेवन से मौत हुई। स्टडी करने वाली टीम का मानना है कि इसके शिकार लोगों की असल संख्या दोगुनी से भी ज्यादा होगी।
-एजेंसियां
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.