मैक्सिको सिटी में होता है हर साल भूतो की बारात का स्वागत

Cover Story

Mexico City में हर साल भूतों की एक बारात निकलती है. रंग-बिरंगे कपड़ों से सजे भूतों की इस बारात का आयोजन 2016 में शुरू हुआ था. Mexico City में ‘डिया डे मुएर्टोस’ (Día de Muertos) यान‍ि  Day of the Dead नाम के एक सालाना समारोह की शुरुआत हुई.
स्थानीय भाषा से तर्जुमा करें तो इसका मतलब होता है ‘मृतकों का दिन’. इस मौक़े पर मैक्सिको सिटी में एक परेड भी आयोजित की गई.

मेक्सिको की राजधानी में तीसरी बार इस समारोह का आयोजन हो रहा है. साल 2016 में इस समारोह की शुरुआत हुई थी.

आयोजकों को उम्मीद है कि ये परेड एक दिन मेक्सिको आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र होगी.
इस बार प्रवासन के मुद्दे को परेड की थीम बनाया गया है.
मेक्सिको सिटी प्रशासन ने इस परेड को उन लोगों को समर्पित किया है जिन्होंने प्रवासन के दौरान अपनी जान गंवा दी.

इस परेड में शिरकत करने वाले कुछ लोग अपने हाथों में मेक्सिको बॉर्डर की दीवार के कुछ टुकड़े लिए हुए थे.
इन टुकड़ों पर स्पैनिश भाषा में लिखा था कि “दीवार के इस तरफ़ रहने वालों के भी कुछ सपने हैं.”

इस दिन के बारे में ये मान्यता है कि मेक्सिको के लोग अपने मृत परिजनों को इस दिन सम्मानित करते हैं और उम्मीद करते हैं कि उनकी आत्मा एक दिन पृथ्वी पर ज़रूर लौटेगी. इस समारोह को मेक्सिको के विभिन्न इलाक़ों में अलग-अलग तरीक़ों से मनाया जाता है.

कुछ परिवार मोमबत्तियाँ जलाकर अपने परिजनों को याद करते हैं. कुछ लोग क़ब्रगाहों में जाकर छोटा आयोजन करते हैं और कुछ अपने घरों में ही मृतकों के नाम पर पूजा स्थल स्थापित करते हैं.

लेकिन कंकाल का मुखौटा, भड़कीले रंगीन कपड़े और पेंट से कलाकारी भी अब इस समारोह का हिस्सा बन गए हैं.
आयोजकों का कहना है कि ये समारोह अपने आप में हैलोवीन महोत्सव की जगह ले सकता है.

-BBC