यूपी के आठ जिलों में 26 अप्रैल को स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी, शराब की दुकानें रहेगी बंद

यूपी के आठ जिलों में मतदान के चलते 26 अप्रैल को स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी, शराब की दुकानें भी रहेगी बंद

Regional

लखनऊ। लोकसभा के दूसरे चरण होने वाले मतदान के दिन कल 26 अप्रैल को यूपी के आठ जिलों में स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी रहेगी। इसके अलावा शराब की दुकानें और निजी प्रतिष्ठानों को खोलने पर भी प्रतिबंध रहेगा। इन जिलों में सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। जिन आठ जिलों में कल वोटिंग होनी है वहां जिला निर्वाचन आयोग ने छुट्टी का आदेश जारी कर दिया है।

इन जिलों में होगी वोटिंग

यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण के तहत शुक्रवार को मतदान होगा। राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के मुताबिक उत्तर प्रदेश की जिन आठ सीटों पर शुक्रवार को मतदान होगा उनमें अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा शामिल हैं।

इन लोकसभा क्षेत्रों में करीब एक करोड़ 67 लाख मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने के पात्र हैं। इनमें 90.11 लाख पुरुष, 77.38 लाख महिला और 787 अन्य मतदाता हैं। इस चरण के चुनाव के लिये कुल 7,797 मतदान केंद्र और 17,677 मतदान स्थल बनाये गये हैं। मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा।

मेरठ में अरुण गोविल की प्रतिष्ठा दांव पर

दूसरे चरण होने वाली वोटिंग में मेरठ भी शामिल है। इस सीट पर अरुण गोविल की प्रतिष्ठा दांव पर है। दूरदर्शन पर प्रसारित हुए लोकप्रिय धारावाहिक ‘रामायण’ में भगवान राम का किरदार निभाने वाले गोविल को भाजपा ने उनके पैतृक क्षेत्र मेरठ से उम्मीदवार बनाया है। अमरोहा से कांग्रेस के दानिश अली, गाजियाबाद से भाजपा के अतुल गर्ग और गौतम बुद्ध नगर सीट से महेश शर्मा भी लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रमुख प्रत्याशी हैं। दूसरे चरण के मतदान के लिये उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर राजग, विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ और बसपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं।

वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा ने इन आठ में से सात सीटें जीती थीं, जबकि अमरोहा सीट बसपा के खाते में गयी थी। पिछले शुक्रवार को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए सात चरणों में हुए पहले चरण के चुनाव में लगभग 65.5 फीसदी मतदान हुआ था।

दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार का कार्य बुधवार शाम छह बजे समाप्त हो गया। इस चरण के लिये सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टियों और गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में कई जनसभाएं कीं। उत्तर प्रदेश में कुल 80 लोकसभा सीटें हैं और इस राज्य में सभी सात चरणों में मतदान होगा।

-एजेंसी