मोक्षदा एकादशी 14 दिसंबर को, मनाया जाएगा गीता जयंती पर्व

Religion/ Spirituality/ Culture

मार्गशीर्ष या अगहन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोक्षदा एकादशी के नाम से जान जाता है। मान्यता है इस दिन भगवान विष्णु के पूजन से पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसलिए ही इस एकादशी को मोक्षदा एकादशी के नाम से जाना जाता है।

इस दिन ही भगवान श्री कृष्ण ने कुरूक्षेत्र में गीता का ज्ञान दिया था। इस उपलक्ष्य में इस दिन गीता जयंती का पर्व मनाया जाता है। इस दिन हरियाणा के कुरूक्षेत्र में ब्रह्मसरोवर के पास मेले का आयोजन किया जाता है।

इस साल मोक्षदा एकादशी के का व्रत 14 दिसंबर, दिन मंगलवार को रखा जाएगा। इस दिन भगवान विष्णु के इन मंत्रों का जाप करने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है।

मोक्षदा एकादशी को सभी एकादशी में विशेष माना गया है। मान्यता है कि इस एकादशी पर व्रत रखने और विधि पूर्वक पूजा करने से कई समस्याओं से छुटकारा मिलता है।