मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को समन भेजा

Entertainment

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय ED ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन भेजा है।

रिपोर्ट के मुताबिक जैकलीन को 25 सितंबर को दिल्ली में एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। ED ने इससे पहले 30 अगस्त को 200 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी और फिरौती के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े केस में उनसे दिल्ली में चार घंटे तक पूछताछ की थी।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सूत्रों की मानें तो मनी लॉन्ड्रिंग रैकेट के सरगना सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी पार्टनर लीना पॉल के जरिए जैकलीन को अपने निशाने पर लिया था। उन्होंने कहा कि जैकलीन इस मामले में आरोपी नहीं हैं बल्कि वह सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ बने केस में उनसे गवाह के तौर पर पूछताछ हुई है।

जैकलीन ने कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां अधिकारियों के साथ साझा की थीं।

ईडी की यह जांच दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध द्वारा दर्ज किए गए 200 करोड़ रुपये के घोटाले के केस के आधार पर की जा रही है। इस 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस का मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर पर पहले ही धोखधड़ी के कई मामले दर्ज हैं और अभी दिल्ली की रोहिणी जेल में बंद है।

-एजेंसियां