चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिले अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन

INTERNATIONAL

अमेरिका और चीन के बीच विवाद तथा तनाव के चलते अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन चीन के दौरे पर हैं। ब्लिंकन का यह दौरा 3 दिवसीय है और 24- 26 अप्रैल के बीच रहेगा। इस दौरान ब्लिंकन बीजिंग और शंघाई में चीन के कई मंत्रियों और अधिकारियों से मिल चुके हैं। आज ब्लिंकन की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात हुई।

द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा

जिनपिंग और ब्लिंकन ने द्विपक्षीय संबंधों के साथ ही दूसरे ग्लोबल मुद्दों पर भी चर्चा की। साथ ही अमेरिका और चीन के बीच चल रहे तनाव पर भी दोनों ने बातचीत की। जिनपिंग और ब्लिंकन दोनों ने ही आपसी समझ से संबंधों में सुधार की ज़रूरत बताई। इसके अलावा अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे विषयों पर भी दोनों ने बातचीत की।

ब्लिंकन के दौरे का कितना होगा फायदा?

ब्लिंकन के चीन दौरे का कितना फायदा होगा और इससे अमेरिका और चीन के संबंधों में कितना सुधार होगा, इस बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता।

-एजेंसी